सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी क्षेत्र के सुकरी पाड़ा सड़क के एक किलो मीटर जर्जर एवं कच्ची सड़क मार्ग को दुरुस्त कर चकाचक कर दिया गया है। बारिश के दिनों में अत्यधिक वर्षा होने पर उक्त मार्ग पर आवागमन करना क्षेत्र के रहिवासियों तथा राहगीरों के लिए कठिनाई का सबब बन गया था।
उक्त बातें क्षेत्र के समाजसेवी अंकज कुमार प्रसाद ने 23 जुलाई को एक भेंट में कही। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में भारी बारिश के कारण स्वाभाविक रूप से उक्त सड़क मार्ग की मिट्टी कट कर नीचे की ओर बह जाया करता था। परिणाम स्वरूप आते जाते दो पहिया वाहन से आवागमन करने वाले राहगीर सड़क पर गिरते एवं लुढ़कते देखें जाते थे।
उक्त मसले के संदर्भ में समाजसेवी प्रसाद ने बताया कि नवनिर्मित सड़क क्षेत्र के रहिवासियों के लिए रामबाण साबित होगी। रहिवासी अपनी समस्याओं से निकल नोवामंडी से जटिया सुगमता पूर्वक यात्रा कर सकेंगे। पूर्व में कठिनाइयों का सामना करते थे। खासकर ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती थी। यह रास्ता पूरा कीचड़ में तब्दील हो जाता था।
उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान के लिए नोवामुंडी गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने के लिए गुहार लगाई थी। ग्रामीणों की मांग को लेकर उपायुक्त से सड़क निर्माण के संबंध में मांग की गई थी। जो अब जाकर धरातल पर सच साबित हुआ है। यह क्षेत्र के रहिवासियों के लिए हर्ष का विषय है।
218 total views, 1 views today