प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम त्योहार मनाने को लेकर 23 जून को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मुस्लिम मुहल्ले के इमामबाड़ा परिसर में अंजुमन कमिटी की बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता गुलाम मुस्तफा तथा संचालन अंजुमन कमिटी के सदर जनाब जमीरुद्दीन अंसारी ने की। बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया। साथ हीं कहा गया कि इस दौरान किसी प्रकार का विवाद होने पर आपस में मिल बैठकर मसले का हल निकालने की बात कही गयी।
बैठक में मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मो. जाबिद अंसारी, सचिव मो. दानिश, कोषाध्यक्ष गुलाम अंसारी, सक्रिय सदस्य में इरशाद अंसारी, जसीम, शाहनवाज, हसन, सज्जाद, इसराफिल, कासिम, सनाउल आदि चुने गए। मौके पर खुर्शीद आलम, रियाज अहमद, आले नवी अंसारी, अमीन, गुलाम, जाविद आलम, मो. तैयब, निजाम, मजीद, अली मोहम्मद, मुमताज आदि उपस्थित थे।
104 total views, 1 views today