प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रखर महिला नेत्री बोकारो निवासी अंजलि सोरेन (Bokaro residential Anjali soren) को प्रदेश यूथ इंटक का संयुक्त महासचिव मनोनीत किया गया है। इनके मनोनयन से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार यूथ इंटक झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष रवि कुमार (चोबे) द्वारा बीते 25 जून को जारी पत्रांक-33/21 के तहत बोकारो के सेक्टर-5/D की महिला नेत्री अंजलि सोरेन को प्रदेश यूथ इंटक के संयुक्त महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है।
साथ ही उन्हें राज्य से लेकर जिला स्तर तक कमिटी एवं फेडरेशन को व्यापक सहयोग के लिये निर्देश दिया गया है। बता दें कि उक्त महिला नेत्री सोरेन वर्तमान में राज्य शासक दल के जिला महिला-नेत्री बतौर उपाध्यक्ष पद की कमान सम्हाले हुये है।
423 total views, 1 views today