राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर ए पंचायत बाजारटांड़ रहिवासी अंजली कुमारी ने जमशेदपुर स्थित अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज की वार्षिक परीक्षा में विशेष योग्यता के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र सहित परिजनों का नाम रौशन की है।
जानकारी के अनुसार छात्रा अंजली कुमारी ने गोविंदपुर के बजारटांड़ स्थित अपने नाना भुनेश्वर साव के घर में रहकर प्राथमिक पढ़ाई की शुरुआत की थी। उसके नाना भुनेश्वर साव तथा पिता पवन साव ने 6 अप्रैल को बताया कि अंजली ने कार्मल स्कूल बोकारो थर्मल में कक्षा एक से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है। यहां वर्ष 2017 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त की थी।
उसके बाद गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से 11वीं एवं 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद जमशेदपुर स्थित अवध डेंटल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने लगी। जहां बीते माह 14 मार्च को संपन्न फाइनल परीक्षा में 80 प्रतिशत (कुल अंक 2795) अंक लाकर विशेष योग्यता के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी और बोकारो थर्मल सहित परिजनों का नाम रौशन की है।
इसे लेकर अंजलि के पिता पवन कुमार साव, माता शिम्पी देवी सहित राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साव, बोकारो जिला अध्यक्ष जोधन नायक, अनिल गुप्ता, राजेश नायक, बिनोद साव, सुदामा साव, भूपेन कुमार, सरजू रजक आदि समाजसेवीयों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
154 total views, 1 views today