एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शिक्षा एक संकल्प सह सब की आकांक्षाएं एवं सबका विकास कार्यक्रम पूरे राष्ट्र के 2000 प्रखंडों में बीते 3 से 9 अक्टूबर तक होना तय किया गया था!
इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और बेस्ट शिक्षक का अवार्ड एवं बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड दिया जाना था।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बांध पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड कक्षा अष्टम की पिंकी कुमारी को दिया गया। यहां
पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा पंचम की तानिया कुमारी और सुरभि कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
बताया जाता हैं कि यहां बालिका शिक्षा नामक निबंध बालिका शिक्षा पर आधारित निबंध सह बाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम की छात्रा पिंकी कुमारी को सम्मानित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बांध पंचायत की मुखिया मुरली देवी, विशिष्ट अतिथि पंचायत के पंसस देवचंद गोप उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृज बिहारी साव, सहायक शिक्षक मनोज कुमार सिंह, राखी कुमारी, गणेश कुमार यादव, अनिता कुमारी, ओम शंकर रजक, सीमा देवी, नैना देवी, कोली देवी, विद्यालय समिति की उपाध्यक्ष मंजू देवी, अभिभावक गण की उपस्थिति रही।
मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सहायक अध्यापक सतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर उक्त विद्यालय की सहायक शिक्षिका अनिता कुमारी को बेस्ट शिक्षिका के अवार्ड से नवाजा गया।
99 total views, 3 views today