प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 के पार्षद अनिता कुमारी ने बताया कि आगामी 15 जून को नगर परिषद के द्वारा विकास कार्यों में भेदभाव करने के विरोध मे एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
पार्षद ने कहा कि छोटी-छोटी कामों को लेकर पत्राचार करने के बावजूद भी काम नही होता है। बोर्ड की बैठक में अपने वार्ड की समस्या रखने के बाद भी काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में विकास योजनाओं को दरकिनार किया जा रहा है।
कहा कि राजाबेड़ा में पाइप क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण लोगों को पानी की काफी परेशानी हो रही है। कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी अपने कार्यालय में नहीं बैठते जिसके कारण उनके समक्ष अपने वार्ड की समस्या नहीं रख पाते हैं।
अपने कार्यालय में बैठने का समय सारणी तय किया जाए, ताकि जनता अपनी समस्या को रख सके। उन्होंने कहा कि मासिक बैठक नगर परिषद फुसरो में नहीं होने के कारण काफी दिक्कत होती है। बीते 28 फरवरी के बाद अभी तक मासिक बैठक नही हुई है।
पार्षद अनीता कुमारी ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी रेगुलर नहीं होने कारण लोगो को काफी दिक्कत होती है। कहा कि विकास योजनाओं का पीठ थपथपाने वाली नगर परिषद वैसे जगह योजना का कार्य कर रही है जो कि साल 2 साल में खत्म हो जाएगी।
माइनिंग क्षेत्र में सिर्फ कार्य कर रही है। बिना बोर्ड बैठक में पारित किए ही सभी योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है। अस्थाई कार्यपालक पदाधिकारियों से फुसरो नगर का विकास बाधित हो रहा है।
437 total views, 1 views today