प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली मुस्लिम टोला रहिवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो. नसीरुद्दीन अंसारी उर्फ नसरली का बीते 5 अक्टूबर की रात घर पर इंतकाल हो गया। वे 82 वर्ष के थे। मृदुभाषी होने के कारण वे सबके प्रिय थे।
नसरली के परिजन कहते हैं कि बीते 5 अक्टूबर की रात को अचानक उनके सीने में दर्द उठा। इसके बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों को जबतक इसकी भनक लगती तबतक वे बेजान हो गये थे।
ज्ञात हो कि, मरहूम नसरली एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, जो त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। 6 अक्तूबर को प्रातः उनके निधन की खबर सुनकर गांव के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूर्व मुखिया पति गौरीनाथ कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत रविदास आदि उनके आवास पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दिए। अपराह्न स्थानीय कब्रिस्तान में सैकड़ों गणमान्य जनों की उपस्थिति में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
249 total views, 2 views today