प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जानेवाला रामनवमी पर्व 30 मार्च को आयोजित किया जाना है।ऐसे में रामनवमी पूजा एवं आयोजक समितियां पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है।
रामनवमी को लेकर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सार्वजनिक धर्म-स्थल मंडपवारी चौक अभी से हीं पूरी तरह महावीरी ध्वज से पुरी तरह पट गया है। उत्साही युवकों द्वारा पूरे चौक तथा उसके आसपास बड़े ध्वजा के साथ छोटी छोटी बांस के बल्लीयों में सैकड़ों ध्वजा लगाकर सजाया जा चुका है।
चौक के समीप स्थित हनुमान मंदिर की बाहरी, भीतरी सफाई रंगाई भी पूरी कर ली गई है। गांव के पूजा समिति के पदाधिकारी, मुखिया, दोनो समुदाय के प्रतिनिधि थाना से लेकर जिला में आयोजित शांति समिति की बैठकों में भाग ले चुके हैं। ऐसा लग रहा है मानो पुरा इलाका राममय हो गया है।
129 total views, 1 views today