प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के नेशनल क्रिकेट क्लब अंगवाली की पूरी टीम खेलारी में आयोजित ‘संजीव चटर्जी मेमोरियल’ क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए 21 सितंबर की शाम लक्ष्मण कुमार कपरदार की अगुवाई में फुसरो रेलवे स्टेशन से खलारी के लिए रवाना हुई है।
यह टूर्नामेंट 22, 23 व 25 सितंबर को खेला जाएगा। मैच प्रतिदिन 9 बजे से शुरू होना है। जानकारी के अनुसार अंगवाली क्रिकेट टीम में इरफान अहमद, देव मिश्रा, विनय सिंह, युवराज कपरदार, सूरज रजवार, कौशल कपरदार, विमल कुमार, प्रेम कुमार, राजीव रजवार, अवनीत मिश्रा, अभिषेक कपरदर व लक्ष्मण कपरदार आदि खिलाड़ी शामिल हैं।
234 total views, 1 views today