संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में राजापाकर विधायक (MLA) सह बिहार विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति की सदस्या ने जिलाधिकारी वैशाली को पत्र लिखकर क्षेत्र की पेयजल समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने मांग की है कि जबतक सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल कार्य उनके विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक सर्वे के आधार पर चापाकलो से ही जलापूर्ति की जाय।
ज्ञात हो कि राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी (MLA Pratima Kumari ) ने वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) उदिता सिंह को पत्र लिखकर उनके द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या की मिल रही शिकायतों को दूर करने की मांग की है। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के समक्ष भी उक्त मामले को रखा था।
मालूम हो कि बीते दिनों पहले मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Muzaffarpur Cheif minister Nitish Kumar) ने एक समीक्षा बैठक की थी। बैठक का आयोजन बीते साल 29 दिसंबर को हुआ था।
विधायक के पत्र में जिक्र है कि उनके विधान सभा क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना तीनों प्रखंडों देसरी, सहदेई और राजापाकर में अब तक पूरा नहीं हो सका है। जबकि कुछ जगहों पर कार्य पूरा होने की बात कहते हुए उक्त योजना की जांच की मांग की है।
270 total views, 1 views today