संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वैशाली जिला (Vaishali District) के हद में वैशाली, लालगंज, राजापाकर क्षेत्रों में 3 नवंबर को संपन्न चुनाव छिटपुट घटनाओं के बाद मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक वैशाली मनीष कुमार सुबह 9 बजे से अपने सुरक्षा बलों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। राजापाकर के मतदान केन्द्र पर इवीएम खराब होने की सूचना के बाद मतदाता आक्रोशित होकर तीन इवीएम मशीन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय राजापाकर स्थित मध्य विद्यालय पश्चिमी, मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापाकर में स्थित बुथो का भी निरीक्षण किया तथा बूथ के अगल-बगल जमी भीड़ को पुलिसकर्मियों को निर्देश देकर बूथ स्थल से भगाया गया।
ज्ञात हो कि संपन्न पंचायत चुनाव में 4 पद जिला परिषद सदस्य, मुखिया पद, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य पद के लिए ईवीएम द्वारा चुनाव कराया गया। वहीं सरपंच पद एवं पंच पद के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया गया।
विभिन्न बूथों पर पानी बिजली रोशनी रेंट की व्यापक कमी देखी गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट के अपने-अपने क्षेत्रों से कमी के संबंध में सूचना देने के बावजूद भी कई बूथों पर पानी, बिजली, रोशनी रैम की समस्या देखी गई।
प्रेक्षक किशोर कुमार प्रसाद, एडीएम जितेंद्र कुमार शाह, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी युसूफ सिराज, थानाध्यक्ष नौशाद आलम सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते देखे गए। दिन के 2 बजे तक 30 मतदान हो गई थी। इसी बीच विभिन्न बूथों पर रोशनी की कमी एवं फरीदपुर ग्राम स्थित विद्यालय में जहां ईवीएम तोड़ी गई थी।
जहां देर से लगभग 11 से मतदान शुरू हुआ था। इसलिए वहां देर रात तक मतदान होने की सूचना है। सीडीपीओ कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभी कई जगह मतदान होने की सूचना है। इसलिए अभी कितने प्रतिशत मतदान हुए बताना मुश्किल है।
चुनाव को लेकर स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं को विभिन्न बूथों पर तैनात देखा गया। मध्य विद्यालय बेलकुंडा में स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा दिव्यांग चलने में असमर्थ लोगों को बूथ तक वोट गिराने ले जाया गया।
मतदान पश्चात इन्हें वापस गेट तक छोड़ा गया। थाना के बगल में स्थित बूथ पर रैंम के साथ 92 वर्षीय परीक्षण राय अपना वोट देने राम सिंगार सिंह मध्य विद्यालय परिसर में पहुंचे। सौ वर्ष की दुल्हनिया देवी राजापाकर चोरी पर स्थित नौ नंबर बूथ पर वोट देने पहुंचे।
184 total views, 1 views today