चंदवा मुख्य शहर में निकाली गयी विशाल रैली
प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के टोरी जंक्शन रेलवे प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कर ग्रामीणों का रास्ता रोके जाने के खिलाफ ग्रामीण मुक्ति मंच द्वारा 14 जुलाई को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टोरी जंक्शन स्टेशन पर विशाल प्रदर्शन व सभा किया गया।
सभा की अध्यक्षता चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी तथा मंच संचालन माकपा नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे थे।
इससे पूर्व चंदवा स्थित कृषि फार्म से विशाल रैली निकाली गई जो इंदिरा गांधी चौंक, थाना मुख्य शहर, सुभाष चौंक, रेलवे क्रासिंग फाटक होते हुए स्टेशन पहुंची। जहां पहले से मुख्य द्वार पर भारी संख्या में सदल बल तैनात रेलवे इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने प्रदर्शनकारियों को रोकते हुए उनसे रेल लाईन जाम नहीं करने का अनुरोध किया।
प्रदर्शनकारी जाम करने पर अड़ गए, लेकिन रेल अधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने पर प्रदर्शनकारी माने। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्य द्वार पर ही सभा की।
रैली का नेतृत्व चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सह झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, झारखंड मजदूर कामगार यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप गंझु, माकपा नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, रूपलाल गंझु, भीम गंझु संयुक्त रूप से कर रहे थे।
अंत में जिला परिषद सदस्य सरोज देवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई, मौके पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल मंत्रालय के पदनाम ज्ञापन रेलवे इंस्पेक्टर दीपक कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मदन कुमार शर्मा, रेलवे सब इंस्पेक्टर मनीकांत, सीआई रमेश रविदास, टीआई संजय कुमार को नौ सुत्री मांग पत्र सौंपा गया।
जिसमें केकराही गांव के समीप रेलवे पोल क्रमांक-175/17-18 पर अंडरपास अथवा ओवर ब्रिज का निर्माण, बोदा – बियरजंघा गांव स्थित रेलवे पोल क्रमांक-514/12 – 13 पर ओवरब्रिज का निर्माण करने, ग्राम बोदा में स्वीकृत रेलवे स्टेशन का निर्माण करने, बोदा ग्राम में रेलवे एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के हॉल्ट की स्वीकृति देने, आदि।
बोदा ग्राम के रेलवे स्टेशन को दुसरे राजस्व ग्राम गरदाग मे निर्माण कराने में शामिल दोषी रेलवे पदाधिकारियों एवं इससे जुड़े विभाग के लोगों पर कार्रवाई करने, ग्राम कामता के परसाही के रेलवे पोल क्रमांक-182/26 तथा 182/28 के बीच अंडरपास अथवा ओवर ब्रिज का निर्माण, आदि।
टोरी रेलवे क्रासिंग से परसाही होते हुए जमीरा गांव तक सड़क की मरम्मत करने, कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ के रेलवे ओवरब्रिज से रेल लाईन किनारे- किनारे सड़क का निर्माण, टोरी भाया बालूमाथ – शिवपुरी रेलवे लाईन पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग शामिल है।
मौके पर चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सह झामुमो नेता दीपू कुमार सिन्हा, माकपा नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, कामता मुखिया नरेश भगत, माल्हन मुखिया जतरु मुंडा, माल्हन पंचायत समिति सदस्य लाछो देवी, कामता ग्राम प्रधान पचु गंझु, बबीता देवी, सुनीता देवी, नागेश्वर गंझु, राजू साव, अबूल अंसारी, बसंत पूजार, आदि।
सेराज अंसारी, रूपलाल गंझु, भीम गंझु, रामकिशुन गंझु, जयमंगल गंझु, बुधन गंझु, बसंत गंझू, बिनीता देवी, बबीता देवी, रविशंकर गंझु, करमा गंझु, सुरेश नाथ ल़ोहरा, पूरन गंझु, बाबूलाल मुंडा, कमल गंझु, जमाल अंसारी, प्रदीप साव, अखिंदर महली, सलखा गंझु, रूपन गंझु, तेतर गंझु, मनपूरन गंझु, अरसद अंसारी, रुपेश गंझु, इम्तियाज अंसारी, मंगरा महली, तैयब अंसारी, आदि।
रविशंकर गंझु, रुपन भोगता, मुनीया देवी, दिनेश गंझु, गुजरा गंझु, बाबूलाल गंझु, मंटु भोग्ता, संदीप गंझु, मुनेश गंझु, हरिलाल गंझू, रामलाल गंझु, बिकु गंझु, ललन गंझु, सुनील ठाकुर, जयमंगल गंझु, दिलीप गंझु, निर्मल मुंडा, विजय मुंडा, लोरेंस मुंडा, मनोज मुंडा, बॉबी मुंडा सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल थे।
196 total views, 1 views today