धरना में छात्रों के साथ एक शिक्षिका भी शामिल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उच्च विद्यालय में 26 नवंबर को विद्यालय प्रबंधन पर कथित कुव्यवस्था का आरोप लगाकर वहां के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में बैठकर धरना दिया। इस दौरान वे विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे।
मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनसे बातचीत पर पता चला कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा अधिक शुल्क लेकर छात्रों को पावती रसीद नही दिया जा रहा है। दूसरी ओर यह भी पता चला कि विद्यालय की दो शिक्षिकाओं के बीच किसी बात को लेकर तनाव व्याप्त है। एक शिक्षिका ने विद्यार्थियों के साथ काफी देर तक धरने में बैठी रही।
बताते हैं कि सूचना पाकर पेटरवार थाने की दो पुलिस अधिकारी यहां पर पहुंचे और मामले की वास्तविकता से अवगत हुए। समझा बुझाकर विद्यार्थियों का धरना तो खतम कराया गया, पर आपसी तनाव को दूर नही किया जा सका।
हालांकि शिकायत के बाद क्षुब्ध छात्र, छात्राओं को देय शुल्क की पावती रसीद काटकर दे दिया गया। बताया जाता है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गंगाधर पांडेय के सेवानिवृत होने पर वरीय शिक्षक जयदेव नाथ को कार्यभार सौंपी गई है, पर लगता है वे शिक्षकों को नियंत्रित नही कर पा रहे हैं।
आज के घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों सहित बेरमो विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष को भी दिया जा चुका है।दोनो शिक्षिकाओं से पुलिस अधिकारियों की मुलाकात नहीं हो सकी। दोनों को थाने में बुलाया गया है।
216 total views, 1 views today