एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रांची ने एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची को रांची रेलवे स्टेशन से सुरक्षित रेस्क्यू किया है। यह कार्रवाई डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर पवन कुमार के निर्देश पर की गई है।
बताया जाता है कि 10 मई को आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम ने प्लेटफार्म क्रमांक एक पर जांच के दौरान बच्ची को अकेले बैठे देखा।पूछताछ में उसने बताया कि उसके परिवार वाले उसकी जबरन शादी कराना चाहते थे, जिससे परेशान होकर वह घर से भाग आई है।
बच्ची को सभी जरूरी औपचारिकताओं के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन रांची को सौंप दिया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना, आरएस प्रधान, एसके सिंह, महिला स्टाफ रेनू और सोनू कुमावत शामिल थे।
82 total views, 5 views today