सहायक अभियंता ने सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए मांगा 3 दिन का समय
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। लगभग एक महीने से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बाजार की अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान व्यवसायियों का आक्रोश 4 अक्टूबर को चरम पर पहुंच गया।
युवा व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों व्यवसायियों ने विद्युत सब स्टेशन और सहायक अभियंता के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार सहायक विद्युत अभियंता पप्पू कुमार ने आन्दोलनकारी व्यवसायियों को तीन दिनों मे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने का भरोसा दिया।सहायक अभियंता ने बिजली कटौती के कारण कम विद्युत प्राप्त होना बताया।
उन्होंने बताया कि 500 मेगावाट की जगह मात्र 125 से 130 मेगावाट बिजली मिल रहा है। जिस कारण बिजली कटौती हो रही है। जिससे रहिवासियों को अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान होना पड़ रहा है। मौके पर विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता कुनु राम टुडू भी उपस्थित थे।
जबकि उपस्थित युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, संरक्षक मोहम्मद कलाम, पूर्व सचिव कृष्ण कुमार चांडक, समाजसेवी विजय सिंह, विनोद चौरसिया, अरविंद वर्मा, राकेश, मोहम्मद जावेद आदि ने गिरिडीह सांसद और बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह द्वारा बरती जा रही उदासीनता पर भी नाराजगी जताई।
200 total views, 1 views today