प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। तुलबुल पंचायत की एक शादीशुदा 23 वर्षीय महिला ने पति द्वारा पंचायती बुलाये जाने की बात से नाराज होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में तुलबुल कदम टोला रहिवासी संजय किस्कू की 23 वर्षिया पत्नी मनीषा देवी ने 8 दिसंबर की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर गोमियां पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि संजय किस्कू ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उसकी पत्नी पिछले 10-15 दिनों से घर से लापता थी। बीते 6 दिसंबर की रात पुलिस ने उसे बरामद कर संजय के हवाले कर दिया था। इसके बाद दोनों पति-पत्नी घर चले गए।
स्थानीय रहिवासियों के अनुसार 8 दिसंबर की सुबह संजय ने पत्नी के घर से बार-बार भाग जाने के कारण पंचायत कराने की बात कह गांव के गणमान्य जनों को बुलाने गया था। जब वह वापस घर लौटा तो देखा कि उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद है।
काफी आवाज देने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तब ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। पाया कि कमरे में मनीषा फंदे पर लटकी हुई थी। उसे नीचे उतारा गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। साथ ही मनीषा के माता-पिता को भी सूचना दी गई। घटना से आहत परिजनों को पंचायत की मुखिया ममता देवी एवं समाजसेवी मुकेश सोरेन ने संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।
123 total views, 1 views today