संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। देश में मंहगाई लगातार बढ़ रही है। जिसकी चर्चा अब आम चर्चा का हिस्सा बनता जा रहा है। जन चर्चाएं इस तरह हो रही कि सरकारें भी सोंचने पर आमादा होने लगी है।
इधर वामपंथियों ने भी महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते 12 अप्रैल को भाजपा माले नेताओं ने वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में मंहगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
जब प्रदर्शनकारी बगमाली मोहल्ले में पहुंचे तो वहां सभा हुई और सरकार से बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने की अक्रोशपूर्ण मांग की गई। साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव की मांग करते हुए कंपनियों से अधिकार वापसी की भी मांग की गई।
पार्टी (Party) के वरिष्ट नेता दीनबंधु प्रसाद के अलावा मोहम्मद शमशाद अहमद, खेग्रामस के जिला सचिव राम बाबू भगत, माले नेता शमशाद खान, मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ चुन्नू और वकार यूनुस समेत अन्य मौजूद रहे। मालूम हो कि उक्त तारीख को मंहगाई विरोधी सप्ताह का छठवां दिन था। जिसमें सदस्यों ने काफी सक्रिय होकर आंदोलन में भाग लिया।
उधर जिले के जंदाहा प्रखंड के असर्फी चौक, भगवानपुर के रोहुआ, रूसूलपुर पट्टी में भी प्रदर्शनकारियों जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल रहे ने जमकर वर्तमान केंद्र की मोदी और राज्य की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
174 total views, 1 views today