प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में गोबिंदपुर बाघमारा स्थित रेलवे साइडिंग में 2 जुलाई को अचानक फायरिंग होते ही धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग मजदूर इधर उधर भागने लगे। अपराधियों द्वारा इस दौरान टारस्पॉटिंग कम्पनी कर्मियों के साथ भी मारपीट किया गया। अपराधी 6 की संख्या में दो बाइक पर सवार होकर आये थे।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल और मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस सहित ओपी धर्माबांध की पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है। पुलिस द्वारा मजदूरों से घटना की विस्तृत जानकारी लिया जा रहा है।
घटना की सूचना पाकर मजदूर नेता सह भाजपा नेता गौर चंद बाउरी मौके पर पहुंचकर धरना दे रहे मजदूरों को ढाँढस बढाया। प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि तीन बाइक में 6 लोग आये और फायरिंग करने लगे। वे लोग डर कर भागने लगे। मजदूरों के अनुसार अपराधियों ने इस दौरान गाली गलौज भी किया। वे लोग कम्पनी द्वारा आचनक बैठा दिए जाने पर धरना दे रहे थे।
वही भाजपा नेता गौर चंद बाउरी ने कहा कि मुंडेश्वरी कम्पनी द्वारा मजदूरों को काम से बैठाया गया है। जिसे लेकर मजदूर धरना पर बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ की एक कम्पनी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह सब कर दहशत फैलाने का काम किया गया है।पुलिस जल्द इसपर कार्रवाई करे। मौके पर पहुंची धर्माबांध पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है। आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा।
270 total views, 1 views today