विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पेय जलापूर्ति योजना को लेकर शासन द्वारा जारी आदेश पत्र में गोमियां पंचायत का नाम नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। उपायुक्त से मिलकर नाम जोड़ने की अपील करेंगे ग्रामीण रहिवासी।
बोकारो जिला के हद में गोमियां पंचायत सचिवालय में 26 अक्टूबर को स्थानीय पंचायत के मुखिया बलराम रजक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिक्र करते हुए कहा गया कि डीएमएफटी मद से कोनार नदी से पेय जलापूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, किंतु आदेश पत्र में कहीं भी गोमियां पंचायत का जिक्र नहीं है।
इसी संबंध में पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया रजक सहित दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना की स्वीकृति मिलने पर उक्त चिट्ठी में उनके पंचायत का नाम नहीं होना कही न कहीं साजिश को दर्शाता है।
उपस्थित रहिवासियों ने एक स्वर में निर्णय लेते हुए बोकारो जिला उपायुक्त से मिलकर आदेश पत्र में गोमियां पंचायत का नाम जोड़ने की अपील करने की बात कही। मौके पर पंसस जनक देव यादव, उप मुखिया अनिल यादव, समाजसेवी राजकुमार यादव, रोहित यादव सहित दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
155 total views, 1 views today