एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो के करगली स्थित कार्मेल स्कूल प्रबंधन मनमानी से अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाया कि जो बच्चा ऑनलाइन क्लास नहीं किया है उससे भी स्कूल प्रबंधन फीस के साथ-साथ अन्य प्रकार के शुल्क ले रही है।
इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) से बात करने की कोशिश करने पर प्रिंसिपल बात नहीं करती। बताया जाता है कि प्रिंसिपल अनेक प्रकार के बहाना बनाकर अभिभावकों से मिलना नहीं चाहती। बताया जाता है कि जब अभिभावक अपने बच्चे का स्कूल से सर्टिफिकेट (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) मांगते हैं तो वह स्कूल का भी सर्टिफिकेट देना नहीं चाहती।
लगभग दर्जनभर अभिभावकों का कहना है कि प्रिंसिपल स्कूल में सारे नियम कानून को ताक पर रखकर अभिभावकों के साथ साथ बच्चे के साथ भी अन्याय कर रही हैं, जो कि बिल्कुल गलत है।
जिससे कि अभिभावकों में स्कूल के प्रिंसिपल के प्रति नाराजगी दिखाई पड़ती है। कहीं ऐसा ना हो कि यह नाराजगी गुस्से में परिवर्तित हो जाए, और कोई अप्रिय घटना घट जाए। रहिवासियों ने मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है।
655 total views, 1 views today