कम मजदूरी दर पानेवाले मजदूरों में आक्रोश

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya Block) के हद में ललपनिया में 30 बेड के अस्पताल निर्माण (Hospital Construction) में कम मजदूरी दर देने से मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।
30 बेड वाले अस्पताल निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूर को मजदूरी दर कम दिए जाने से आक्रोशित मजदूरों ने 1 दिसंबर को कार्य बंद कर दिया और प्रदर्शन करते हुए कार्यस्थल पर ही बैठ गए, मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संवेदक के द्वारा सभी मजदूरों को कम मजदूरी दर दिया जा रहा है। इसलिए सभी ने एक स्वर में न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर काम को बंद कर दिया। इसे लेकर मजदूरों में संवेदक के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।
मजदूर झगरू करमाली, रेजा पिंकी देवी सहित कई मजदूरों ने कहा कि वे सभी पिछले 6 वर्षों से 30 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य में लगे रहे है। बीच में इस कार्य को बंद दिया गया था। तब मिस्त्री को 400 रूपये और लेबर को 200 रूपये मिलता था। अब संवेदक के द्वारा 230 रूपये देने की बात कहीं जा रही है, जबकि महंगाई को देखते हुए लेबर को 3 सौ रूपये और मिस्त्री को 500 रूपये मिलना चाहिए। अगर मजदूर अपनी मांग उठाते हैं, तो मजदूरों को धमकाया जाता है। उनसे कहा जाता है कि काम करना है तो करो नहीं तो छोड़ दो।
काम बंद होने की सूचना मिलते ही अमन इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर जानी आलम कार्य स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को समझाने का प्रयास कर दोबारा से काम चालू करने का आग्रह किया। जबकि मजदूर अपनी मांग पर अड़े रहे। स्थानीय मुखिया बाबूजी सोरेन उक्त स्थल पर पहुंचकर मजदूरों और संवेदक के बीच समझौता वार्ता किया तब जाकर संवेदक द्वारा 250 रूपये देने पर सहमति जताई गयी।

 387 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *