गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को जिला मुख्यालय के समीप स्थित स्टेडियम में बने कला मंच को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने को लेकर बुद्धिजीवीयों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को वैशाली जिले का 50वां स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय हाजीपुर में मनाया जाना है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा हाजीपुर समाहरणालय परिसर में विशेष साफ सफाई की जा रही है।
इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा कचहरी मैदान जो अब अक्षयबट राय स्टेडियम के नाम से जाना जा रहा है के दक्षिणी छोर पर स्थित वैशाली जिले की सांस्कृतिक धरोहर वैशाली कला मंच को 11 अक्टूबर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इसे लेकर जिले के वुद्धिजीवियों, रंगकर्मियों, पत्रकारों में जिला प्रशासन के प्रति खासा रोष व्याप्त है।
विदित हो कि, उक्त कला मंच के भवन की स्थापना जिला गठन के पूर्व हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश चन्द्र माथुर ने जन सहयोग से बनवाया था। साथ हीं जिले के रँगकर्मियो के लिये हाजीपुर का यह एकमात्र मंच रहा है।
हाजीपुर के वुद्धिजीवियों और रँगकर्मियो का एक प्रतिनिधिमंडल उक्त मामले को लेकर हाजीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर उक्त कला मंच के भवन के पुनर्निर्माण की मांग किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने उसी स्थान पर कला मंच का भव्य मंच सरकार द्वारा कराए जाने का आश्वासन दिया है।
216 total views, 1 views today