प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड में सितम्बर और अक्तूबर माह का प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गरीबों के बीच मिलने वाला राशन का एक बार फिर से गडबड़ी किये जाने के संकेत दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चावल से भरी तीन ट्रक बगोदर के एफसीआई गोदाम के समक्ष 7 नवंबर को पहुंचने के बाद भी उसे खाली कराना गोदाम के देख-रेख कर्ता मुनासिब नहीं समझ रहें है। जिसका आक्रोश बंद पड़े एफसीआई गोदाम के समक्ष रहिवासियों का देखने को मिला। इस बाबत उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह गोदाम पहुंच कर मामले से अवगत हुए।
इस संबंध में उप प्रमुख ने बताया कि सितंबर और अक्तूबर माह का राशन दस नवम्बर तक पंचायत और गांव के डीलरो के बीच वितरित किया जाना है। लेकिन अब-तक गोदाम में सुबह के सात बजे ही पहुचें तीन ट्रक चावल को गोदाम में रखा नही जा रहा है। यहां तक कि गोदाम में ताला लटका हुआ है।
इससे पंचायत में डीलरों तक राशन दो माह का नही पहुंचने पर लाभुक कार्डधारियो में आक्रोश है। उन्होनें कहा कि बगोदर प्रखंड को अनुमानित दो हजार क्विंटल चावल मिला है। जिसे नवंबर माह के पहले सप्ताह में वितरित भी किया जाना है। लेकिन अभी तक एफसीआई गोदाम से राशन पंचायत के डीलरों तक नही पहुंचना दुर्भाग्य की बात है।
मौके पर उप प्रमुख हरेन्द सिंह के अलावा कौलेश्वर महतो, दिनेश कुमार सिंह, यमुना सिंह, शंकर यादव, सुरेश सिंह, नरेश सिंह, मनोज सिंह, राजदेव सिंह, चंद्रिका सिंह, बलदेव महतो, आलम अंसारी, सुबोध कुमार सिंह, पवन कुमार महतो आदि मौजुद थे।
183 total views, 1 views today