प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचडब्लूसी) अंगवाली में 30 अक्तूबर को 27 गर्भवती महिलाओं की एएनएसी जांच की गई।
जानकारी के अनुसार सहिया उषा देवी द्वारा अंगवाली के विभिन्न मुहल्लो में जाकर जांच के लिए उक्त महिलाओं को केंद्र में आकर जांच कराने की सूचना पूर्व में दिया गया था। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच में सीएचओ शीला कुमारी, एएनएम प्रतिभा कुमारी, कुमारी बबिता आदि सक्रिय रहीं।
बताया जाता है कि उपस्थित गर्भवती महिलाओं की होमियोग्लोबिन, वजन, रक्तचाप (बीपी) जांच के साथ इनकी खान पान के बारे में भी जानकारी ली गई। साथ हीं उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर उचित सलाह दिए गये।
161 total views, 1 views today