प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विहंगम योग संत समाज अंगवाली के उपदेष्टा पंचानन साव के सानिध्य में 9 अगस्त को उनके निजी आवास में ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वजा फहराया गया। साथ हीं सदाफल मार्केट बांध धार चौक पर भी ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वज विधिविधान से फहराए गये।
इस अवसर पर उपस्थित विहंगम योग संत समाज के गुरु शिष्यों द्वारा स्वर वेद पाठ, गुरु वंदना, स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। ‘अ’ अंकित श्वेत धवजा रोहण के पश्चात आरती एवं शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया।
मौके पर विहंगम योग संत समाज के नरेश मिश्रा, कमल साव, खिरोधर गोप, गंगा साव, गोपाल दत्त, इंद्रमोहन नायक, मेघु गोप सहित दर्जनों गुरु शिष्या कार्यक्रम में भाग लिए।
377 total views, 1 views today