गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के नए आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय को इस जिले में आए लगभग तीन माह बीत चुके हैं। इनके कार्यकाल के दौरान जिले में अपराध की कोई बहुत बड़ी घटना तो नहीं हुई है, लेकिन आम छोटी-मोटी घटनाएं रोज हो रही है और अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं।
वैशाली जिले में अपराध नियंत्रण के लिए आरक्षी अधीक्षक वैशाली द्वारा जिले के पुलिस थानों को जिले के वारंटी अपराधियों को पकड़ने का फरमान जारी किया गया है। जिसका नतीजा यह है कि गत तीन माह में 3000 से अधिक वारंटी अपराधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इसका नतीजा यह देखने को मिल रहा है कि बहुत से आपराधिक मामलों में फरार अभियुक्त न्यायालय में सरेंडर कर जमानत ले रहे हैं।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन पूरे राज्य में और खासकर वैशाली जिले में अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है। नए आरक्षी अधीक्षक के आने के बाद अवैध शराब के कोई बड़ी खेप बरामद नहीं किया जा सका है।
जहां पहले जिले में ट्रक के ट्रक अवैध विदेशी शराब आते और पकड़े जाते थे। प्रतिदिन जिले में शराब पीने वाले दर्जनों शराबी पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हैं। पुलिस द्वारा देसी दारू के निर्माण पर रोक के लिए बराबर छापामारी की घटनाएं सुनने को मिल रही है।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में महुआ थाना के माधोपुर निजमा गांव के 50 हजार का इनामी व कई कांडों में वांछित शराब माफिया राहुल कुमार सिह को 189 लीटर विदेशी शराब, चार पहिया वाहन एवं चोरी की एक पिकअप के साथ पातेपुर थाना से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब माफिया राहुल सिंह को महुआ पुलिस द्वारा 5 जून को आरक्षी अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया।
एसपी हर किशोर राय के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार सिंह वैशाली जिले के विभिन्न थाना में दर्ज एक दर्जन से अधिक कांड में फरार था। पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी अपना शराब का धंधा पूरे जिले में चला रहा था।
265 total views, 1 views today