अमूल्य साहिस को मिली प्रशासनिक मदद, डीएसओ पहुंचे घर

उपायुक्त के निर्देश पर डीएसओ ने उपलब्ध कराया 50 किलो अनाज

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास प्रखंड के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत अगर दहागांव के 65 वर्षीय अमूल्य साहिस के संबंध में जानकारी प्राप्त होने के बाद 22 अगस्त को साहिस को प्रशासनिक मदद पहुंचाई गई।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार साहिस के घर पहुंच उन्हें तत्काल 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया। साथ ही पूर्व में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्गत पीएच कार्ड को अंत्योदय कार्ड में परिवर्तित किया।

महज कुछ घंटों में विभाग द्वारा अमूल्य साहिस को अंत्योदय कार्ड जारी कर दिया गया। मौके पर डीएसओ ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें अनाज की किसी तरह की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी। अब उन्हें प्रतिमाह अंत्योदय योजना के तहत 35 किलो एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 15 किलो कुल 50 किलो अनाज जन वितरण प्रणाली दुकान से प्राप्त होगा।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने साहिस की विधवा पुत्री को अलग से राशन कार्ड जारी करने के लिए विपणन पदाधिकारी (एमओ) को कागजी कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया। वहीं, उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बीडीओ चास मिथिलेश चौधरी को पीड़ित परिवार के यहां जाकर सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया।

बताया जाता है कि अमूल्य साहिस को पिछले माह ही झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा वृद्धा पेंशन योजना से अच्छादित किया गया है। उन्हें इसी माह से पेंशन मिलना शुरू हो गया है। उनके बैंक खाते में पेंशन राशि बीते 7 अगस्त को हस्तांतरित हुई है। पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करने को प्रयासरत है।

 194 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *