प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में स्थित अंगवाली में बांग्ला भाषी स्वर्ण वणिक परिवार ने 12 जून को पारंपरिक तरीके से आमसाइट उर्फ जमायषष्टी पर्व मनाया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर यहां के पॉल, दत्ता, डे, चटर्जी, मोदक आदि बिरादरी की माताएं परंपरा के अनुसार राजाटांड़ स्थित बरगद पेड़ के तले विधि विधान से पूजा की। आचार्य संतोष चटर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ व्रतधारियों को क्रमवार पूजा संपन्न कराया।
आमसाइट उर्फ जमायषष्टी के अवसर पर उपस्थित व्रतधारी महिलाओं ने बताया कि इस पूजा में पूजन सामग्री के साथ ही आम, अंकुरित चना, खीरा, अमरूद (डाली के साथ) आदि अति आवश्यक माना गया है।
दूसरी बात यह कि इसे जमायषष्टी पर्व इसलिए कहते हैं कि आज जमाय यानि दामाद की बड़ी सत्कार सास द्वारा अच्छे ढंग से की जाती है। कहते हैं आज के दिन लाख आवश्यक कार्य को छोड़कर दामाद अपने ससुराल अवश्य पहुंचते हैं। यदि बहुत दूर हैं तो सत्कार अलग तरीके से की जाती है।
139 total views, 1 views today