एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इनमौसा सीसीएल के डिप्टी जेनरल सेक्रेटरी विजय सिंह एवं सीसीएल के अध्यक्ष रामराज सिंह द्वारा रांची जिला के हद में एनके एरिया से उमाकांत सिंह की उपस्थिति में एक बैठक आम्रपाली चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक के साथ की गई।
आयोजित बैठक में आम्रपाली चंद्रगुप्त के क्षेत्रीय सचिव रवि प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, आम्रपाली परियोजना के सचिव हेमंत मंडल, अध्यक्ष रविंद्र कुमार तथा मगध परियोजना के सचिव नीरज कुमार सिंह, आदि।
मगध परियोजना से गणेश जी तथा आम्रपाली परियोजना से डूमर चंद्र मंडल, मनोज मंडल, वंश कुमार, नीलकंठ मंडल, रविकांत कुमार, राहुल कुमार, गोविंद महतो, उर्वन दान खाखा, अविनाश वर्मा, मिथिलेश कुमार यादव, विवेक कुमार पांडेय, ओम प्रकाश कुमार, पार्थ कुमार सिंह, कुंदन यादव आदि माइनिंग सुपरवाइजर उपस्थित थे।
महाप्रबंधक के समक्ष इनमौसा के सीसीएल के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी के द्वारा 9 सूत्री मांग रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से आवास, प्रमोशन, माइनिंग वर्करों के बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा को दुरुस्त करना, आदि।
माइंस परिसर के नजदीक प्रीफैब में रहने वाले माइनिंग सुपरवाइजर के लिए पेयजल की व्यवस्था तथा बहुत सारी आवश्यक मुद्दों पर वार्ता हुई। जिस पर महाप्रबंधक वीके शुक्ला के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी सारी मांगे जायज है। इस पर जल्द ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
490 total views, 1 views today