अमलो पीओ ने इनमोसा पदाधिकारियों के साथ की बैठक

ओवरमैन एवं माइनिंग सरदार कोयला उत्पादन में फ्रंटलाइन वारियर्स-पीओ

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो (AADOCM Amlo) के नए परियोजना पदाधिकारी बिरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने 8 फरवरी को परियोजना कार्यालय में इनमोसा प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक की।

इस अवसर पर इनमोसा के पदाधिकारियों ने परिचय देते हुए परियोजना के सचिव जयराम सिंह (Secretary Jairam Singh) ने कहा कि कोयला उत्पादन करना ही माइनिंग स्टॉफ का पहला उद्देश्य रहता है।

जिसमें इनमोसा के पदाधिकारियों व सदस्यों का भरपूर सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि यहां के पदाधिकारी भी इनमोसा के साथ औद्योगिक संबंध बनाकर रखते हैं।

बैठक (Meeting) के दौरान सचिव सिंह ने ओवरमैन और माइनिंग सरदार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा किया। जिसमें मुख्य रूप से कामगारों के क्वार्टर मेनटेनेंस, बंद कैंटीन को पुनः चालू करना, सर्विस बुक दुरुस्त करना, माइन्स में कामगारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना आदि शामिल है।

पीओ गुप्ता ने कहा कि माइनिंग स्टॉफ (Mining staff) कि समस्या का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठन के लोगों तथा कामगारों के साथ मिलकर काम करने पर ही परियोजना का कोयला उत्पादन लक्ष्य 24 लाख टन पूरा होगा। अभी तक 11 लाख 50 हजार टन कोयला उत्पादन हुआ है।

पीओ ने कहा कि ओवरमैन एवं माइनिंग सरदार कोयला उत्पादन में फ्रंटलाइन वारियर्स होते हैं। कार्मिक प्रबंधक एके मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि कामगारों का सर्विस बुक दुरुस्त है। किसी का शिकायत आएगा तो अविलंब दुरुस्त कर दिया जाएगा।

बैठक में परियोजना प्रबंधक रंजीत कुमार, सेफ्टी ऑफिसर मृत्युंजय कुमार सहित इनमोसा के परियोजना अध्यक्ष कमलेश कुमार, शशांक शेखर, अजीत सिंह, आनंद विश्वकर्मा, सुदर्शन सेन, जोगा सिंह, श्रीराम कुशवाहा, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, राज किशोर मिश्रा, जगदीश बाउरी, टिंकू महतो, अमरेंद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार, रविंद्र मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 368 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *