एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में कल्याणपुर के भगीरथपुर निवासी राज कुमार पासवान के पुत्र नीरा व्यवसाई सह स्नातक के छात्र 25 वर्षीय अमित कुमार पासवान की समस्तीपुर के सिलौत में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस शर्मनाक घटना की भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घोर निंदा की है।
हत्याकांड के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा 4 जुलाई को मगरदही चौक जाम को भाकपा माले द्वारा सक्रिय समर्थन देने की बात बताते हुए माले नेता कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा एवं जिले में बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि जिला (District) में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है। प्रतिदिन हत्या-अपराध की खबरें सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि पहले लोग मस्जिदों के आजान और मंदिरों के घंटी की आवाज से जगते थे, अब गोलियों की तरतराहट से जगते हैं। उन्होंने समस्तीपुर जिला प्रशासन (Administration) से बढ़ रहे हत्या- अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।
225 total views, 1 views today