क्षेत्र में शोक की लहर, भाकपा माले ने दी श्रद्धांजलि
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष सह भाकपा माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के पिता 95 वर्षीय सहदेव प्रसाद सिंह अमीन नहीं रहे। वे गत एक फरवरी की रात्रि 10 बजे मोतीपुर वार्ड-26 स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस लिये।
दिवंगत सहदेव प्रसाद सिंह की मृत्यु की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के अंतिम दर्शनार्थ रहिवासियों तथा उनके जाननेवालों का तांता लग गया।
स्व. सिंह के निधन की सूचना पाकर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, आइसा के सुनील कुमार सिंह, कैलाश सिंह, आसिफ होदा, मो. गुलाब, संजीव राय, शंकर महतो, बासुदेव राय, मनोज कुमार सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, ललन दास, मुकेश कुमार गुप्ता, अर्जुन शर्मा, उपेंद्र शर्मा, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, माकपा नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आदि।
पंडित रामप्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद मुकेश मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार राय, कबीरपंथी समाज के कुशो राय, विष्णु राय, राम लखन राय, जवाहर सिंह, रायबहादुर साह, ब्रह्मदेव साह, अमीन ब्रह्मदेव महतो, अमीन नागेश्वर ठाकुर, अमीन रमेश कुमार, अमीन शंकर सिंह, अमीन बैधनाथ राय, आदि।
प्रो. अशर्फी महेता, विमल चौधरी, सेवानिवृत्त फौजी दिनेश राय, दिनेश प्रसाद सिंह, महावीर सिंह, उपेंद्र शर्मा, मंजीत कुमार, शिवनारायण सिंह, बंगाल साह समेत बड़ी संख्या में वामपंथी एवं कबीर पंथी समाज के गणमान्य मृतक का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दिया एवं शोक- संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।
इस अवसर पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक कबीर पंथी विचारधारा के थे। वे आजीवन समाज सेवा से जुड़े रहे।
मृतक का अंतिम संस्कार मोतीपुर स्थित उनके निजी जमीन में 2 फरवरी को किया गया। मुखाग्नि उनके एकलौते पुत्र ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने दिया। मृतक अपने पीछे शिक्षक पौत्र संजीत कुमार, अमीन सुजीत कुमार एवं बायोटेक छात्र विवेक कुमार सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
103 total views, 1 views today