फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के गायछंदा मदरसा परिसर में बीते 19 अक्टूबर को बाद नमाजे इसा जश्ने ईद मिलादुन्नबी स.अ.व के मुकद्दस पाक मोकै पर आमदे रसूल कांफ्रेंस का आयोजन अपने कौमी रिवायतों के साथ किया गया। जलसे की अध्यक्षता रजा जमा मस्जिद कमेटी गायछंदा के सदर नबीजान अंसारी ने की।
आगाज़ रज़ा जामा मस्जिद के खातीवो इमाम खूश्तर रज़ा पेयकर ने तिलावत ए क़ुरआन पाक से किया। नात ए पाक का नज़राना खतीवे आहले सुन्नत मोलना शहादत हुसैन कादरी किबला उड़ीसा एवं शायरे इस्लाम मतलूब मंज़र रामगढ़ ने पेश किया।
प्रोग्राम (Program) में जलसे का संचालन नकीवे अहले सुन्नत मौलना अब्दुल खुद्दुस जिगर बोकारवी ने किया। मुफ़्ती मंसूर अनवर साहब जामिया रिजवीया मिफताउलूम मखदूमपुर बोकारो ने सीरत ए रसूल पर रोशनी डालते हुए कहा कि हज़रत मोहम्मद स.अ.व पूरी इंसानियत के लिये रहमत बना कर भेजे हैं। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम सभी कामयाब हो सकते हैं।
वहीं अलमा मौलना फिरोज आलम बोकारवी ने कहा कि इस्लाम धर्म एकता मोहब्बत, भाईचारा का संदेश देता है और साथ ही सभी धर्मों का सम्मान करने का पाठ पढ़ाता है। इस भारत देश को सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर आज़ाद कराया है।
हमारी जिम्मेदारी है कि इसकी अखण्डता और एकता को मजबूत रखें। मौके पर मो• इनसान अंसारी, गुलाम अंसारी, अयूब अंसारी, यासिन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, मकुंद चौधरी, लालाबाबू अंसारी, गोलबाबू अंसारी, मजलूम अंसारी, मंजूर अंसारी, मंसूर अंसारी आदि लोग शामिल थे।
302 total views, 1 views today