प्लांट में कार्यरत एएमसी एवं एआरसी मजदूरों ने की स्वामी विवेकानंद मैदान में बैठक

समस्याओं के समाधान को ले बैठक में बनाई आंदोलन की रणनीति

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में एएमसी एवं एआरसी के तहत कार्यरत ठेका मजदूरों की बैठक 7 जनवरी को स्थानीय स्वामी विवेकानंद मैदान में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रणजीत कुमार ने किया।

जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक में एएमसी एवं एआरसी के तमाम ठेका मजदूरों को एकजुट होकर अपना नया संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। यहां मजदुर नेता रणजीत महतो, संतोष सिंह, अमित सिंह, सागर तूरी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि डीवीसी मुख्यालय कोलकाता द्वारा घोषित मजदूरी एवं अन्य सुविधाएं एएमसी एवं एआरसी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है।

बैठक में कहा गया कि कार्यरत ठेका मजदूरों की समस्याओं के निदान को लेकर कई बार डीवीसी प्रबंधन को पत्र लिखा गया, परन्तु समस्या आज भी जस की तस है। कहा गया कि एएमसी एवं एआरसी में कार्यरत ठेका मजदूरों को नेशनल होली-डे का पैसा भी नहीं मिल रहा है। उन्हें पद के अनुसार वेतन भी संबंधित ठिकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। साफ सफाई करने वाले मज़दूर को मेज़रमेंट के नाम पर भी कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है, न ही समय पर वेतन का भुगतान किया जाता है। ओवरटाइम का पैसा भी उन्हें नहीं मिलता है।

इसके अलावे भी मजदूरों की कई समस्याएं है, जिसका निदान करने के प्रति डीवीसी प्रबन्धन व ठीकेदार गम्भीर नहीं है। जिसके खिलाफ आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है। उक्त बैठक में एकजुट होकर आंदोलन करने की भी रणनीति बनाई गयी। बैठक में अमित सिंह, मोहम्मद मनीर अंसारी, संतोष सिंह, मोहम्मद हबीब अंसारी, सागर तुरी, रणजीत कुमार, अरविन्द कुमार, राजा कुमार, टी. राजीव, टी. सनी, मनोज विश्वकर्मा, प्रीतम, मानस भंडारी आदि उपस्थित थे।

 95 total views,  95 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *