कार्यालय के समक्ष स्थापित अंबेडकर प्रतिमा देखरेख के अभाव में उपेक्षित

महापुरुषों के स्थापित प्रतिमा समाज के लिए प्रेरणा-अजय

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। देश के पब्लिक सेक्टर (Public Sector) में सीसीएल (CCL) महारत्न कंपनी में शामिल है। बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय के समक्ष स्थापित देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बेरमो विधायक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के विधायक मद से स्थापित किया गया था।

प्रतिमा स्थापित होने के बाद कुछ सुंदरीकरण का कार्य तो अवश्य हुए, लेकिन जयंती और जन्मतिथि पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्य कर खानापूर्ति करने का प्रयास होता रहा है। जबकि संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर का सभी प्रतिष्ठान के कार्यालय में उनका फोटो लगा रहता है।

जहां सार्वजनिक जगह पर प्रतिमा स्थापित हो। साथ हीं इतने बड़े प्रतिष्ठान का कार्यालय संचालित हो। कम से कम प्रतिमा स्थल और उसके आसपास नियमित सफाई का कार्य अवश्य होना चाहिए था, लेकिन रखरखाव के अभाव में स्थापित प्रतिमा उपेक्षित हो रही है।

इस संबंध में मजदूर संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 28 अक्टूबर को दूरभाष पर कहा कि कहीं भी महापुरुषों के स्थापित प्रतिमा समाज के लिए प्रेरणा होता है।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा इसे संज्ञान में लेकर एक छोटा सा कार्य अधिकार क्षेत्र में समाहित है उसे नहीं करवाया जाना न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे से भीमराव अंबेडकर चौक के रखरखाव तथा आदम कद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *