एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी।
बाबा साहेब जयंती के अवसर पर जीएम सहित अन्य अधिकारियो ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को सभी के बीच रखा एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर जीएम चितरंजन कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक जी. चौबे, करगली वाशरी पीओ वी. एन. पांडेय, एसओपी विनय रंजन टुडू, भू-राजस्व पदाधिकारी बी. के. ठाकुर, एसओ पीएंडपी एस. के. झा, कार्मिक प्रबंधक पी.एन. सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपना जीवन समाज के पिछड़े वर्गों, दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया।
वे एक प्रख्यात अर्थशास्त्री और कानूनविद थे। उन्होंने सिर्फ सामाजिक न्याय व सामाजिक असमानता के खिलाफ ही लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को बराबरी का अधिकार देने, मौलिक दायित्व की भी बात की। अपने प्रगतिशील विचारों के चलते वे आज करोड़ों भारतीयों के प्रेरणा स्त्रोत हैं।
आज पूरा देश बाबा साहेब को उनकी जयंती पर याद कर उस महान विभूति को श्रद्धांजलि दे रहा है। इस अवसर पर जगह जगह समारोह आयोजित कर बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
44 total views, 1 views today