ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय में 15 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से विद्यार्थियों की उपस्थिति में मनाई गई।
जयंती समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी ने की। इस अवसर पर प्राचार्य तिवारी ने कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के रचनाकार थे। उन्होंने भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार देकर समाज में एकरूपता और उंच नीच के भेदभाव को मिटाने का प्रयास किया। कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को संविधान पढ़ना चाहिए।
वहीं प्रोफेसर धनंजय रविदास ने कहा कि बाबा साहब भारत के प्रथम कानून मंत्री थे। उन्होंने संविधान में पुरुष और महिला के भेदभाव को मिटाकर सबको समान अधिकार दिया है। बाबा साहब ने मजदूरों के लिए 8 घंटे तक कार्य करने का समय निर्धारित किया, ताकि मजदूरों का शोषण ना हो सके।
उन्होंने सभी वर्गों के लिए समान अधिकार की बात की। इस अवसर पर प्रो. महावीर यादव, प्रो. प्रेम सागर प्रसाद, प्रो. रावण मांझी, प्रो. काली चरण महतो, कार्यालय सहायक विनय कुमार यादव, प्रेम कुमार, अभिषेक कुमार सहित महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
42 total views, 1 views today