प्रहरी संवाददाता/बोकारो। अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित तमाम जनों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य भंडारपाल जे के साहा, कार्यालय कर्मी दीपक रंजन, विक्रम कुमार, सैलेश कुमार, मुमताज कुमारी, संतरा बाई, कुसमा देवी, कलावती देवी, कुलवंती देवी, ब्यासमुनी देवी, उषा ग्रेस सहित दर्जनों महाप्रबंधक कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
337 total views, 1 views today