खंडित प्रतिमा के जगह पुण्यतिथि पर नये प्रतिमा का होगा निर्माण-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के समीप मेला मैदान अंबेडकर पार्क में 15 अप्रैल को अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पार्क में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 134वीं जयंती मनाया गया। यहां समाजसेवी एवं युवा नेता विजय यादव ने कहा कि महापुरुष देश और समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं। महापुरुष को जाति बंधन से बांधकर रखना उचित नहीं है। कहा कि अंबेडकर ने हर भारतीयों को भारतीय संविधान में प्रदत्त सुविधा का हक और अधिकार दिलाने का कार्य किया। अंबेडकर पूरे देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है। इनके द्वारा बनाए गए संविधान से देश संचालित है।
श्रमिक नेता सह नागरिक मंच के संरक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि महापुरुषों के कृति से समाज को सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जैसे महापुरुष जिसने राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह किया, वह अनुकरणीय है।
हम अंबेडकर के योगदान को नहीं भूल सकते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज को शिक्षित, संगठित एवं अधिकार प्राप्ति के लिए जागरूक होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर की यहां स्थापित प्रतिमा जो लंबे समय से खंडित है, इस प्रतिमा को इसी वर्ष उनके पुण्यतिथि के अवसर पर नागरिक मंच की ओर से नई प्रतिमा का नवरंग कर उनकी पुण्यतिथि समारोह को मनाने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आरसीएमयू कथारा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, वेदब्यास चौबे, शाखा के सहायक सचिव कमलकांत सिंह, सहायक सचिव देवाशीष आस, मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, सूर्यकांत त्रिपाठी, अधिवक्ता सुरेश राम, संतोष सिंन्हा, हरिहर नोनिया, लकी सिंह, भरत मेहता, अर्जुन चौहान, शशि कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
26 total views, 26 views today