एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अयोध्या में बीते 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर जहां अयोध्या नगरी सहित पूरा देश राम मय बना था, वही बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का एक छोटा कस्वा आईबीएम कॉलोनी आखिर क्यों किसी से पीछे रहता। यहां के बच्चों ने भक्ति रस का ऐसा नजारा पेश किया जो आज तक यहां नहीं देखी गई।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कथारा-झिरकी मार्ग पर स्थित आईबीएम कॉलोनी के बच्चों द्वारा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर बीते 22 जनवरी को यहां उत्साहवर्धक आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, भैया लक्ष्मण तथा माता जानकी की भव्य झांकी निकाली। यह झांकी पुरे कॉलोनी का भ्रमण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालू जय श्रीराम तथा जय बजरंगबली का नारा लगाते हुए वातावरण को गुंजायमान तथा भक्तिमय करते रहे।
झांकी में भगवान श्रीराम के चरित्र में बालक प्रिंस, लक्ष्मण की भूमिका में मास्टर मनीष कुमार, सीता की भूमिका में छोटी सी बच्ची कृति तथा राम भक्त हनुमान की भूमिका नयन कुमार का चरित्र देखते ही बन रहा है।
इस अवसर पर कॉलोनी परिसर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। उक्त पूजा आयोजन में यजमान हेमंत कुमार, पुरोहित राजेंद्र मिश्रा, सहयोगी की भूमिका में पवन कुमार सिंह, राकेश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में संध्या बेला में बच्चों द्वारा किए गए धन संग्रह से कॉलोनी में 11 सौ दीया की सजावट स्वास्तिक, ओम, जय श्रीराम, जय बजरंगबली की आकृति बनाकर द्वीप प्रज्वलित किया गया। रात्रि में खीर प्रसाद का वितरण किया गया।
पूजन उत्सव को सफल बनाने में उपरोक्त के अलावा वार्ड सदस्य रीता देवी, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार, सुनील कुमार, आदर्श झा, मंटू यादव, दीपक कुमार, आकाश कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश यादव, संतोष यादव, अमन कुमार, नमन कुमार, मनीष कुमार, शीला देवी, मीना देवी, बबिता देवी, रीना यादव, कांति यादव, शिल्पा झा, रूपा आस, आशा देवी, टेबो देवी, उषा देवी, पूनम देवी, संध्या देवी, हनी कुमारी, रोशनी कुमारी, किट्टू, गणेश कुमार, राजा कुमार, साक्षी आस, भन्नू का सराहनीय सहयोग रहा।
153 total views, 1 views today