डीपीएस में बीएसएल निदेशक प्रभारी ने बच्चों को दी ग्लोबल लीडर बनने की प्रेरणा
मेधाविता सम्मान समारोह में उत्कृष्ट परिणाम पाने वाले 137 विद्यार्थी हुए सम्मानित
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ अन्य कौशल-क्षेत्रों में भी बच्चों की सहभागिता जरूरी है। वैश्विक परिवेश के अनुसार ज्ञान व विधा के हर क्षेत्र में विद्यार्थी जिज्ञासु और साहसिक बनकर ही अपने जीवन, देश और विश्व में बदलाव ला सकते हैं। साहस और जिज्ञासा हमें सही निर्णय लेने में सहायता करते हैं।
उक्त बातें बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने 29 अगस्त को डीपीएस बोकारो में आयोजित मेधाविता सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ देश ही नहीं, बोकारो का नाम विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है।
इस गरिमा में डीपीएस बोकारो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सम्मानित किए गए मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए न केवल भारत का, बल्कि एक ग्लोबल सिटीजन व ग्लोबल लीडर बनने की प्रेरणा दी। समारोह में सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतरीन परीक्षाफल पाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाले कुल 137 छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम के बीएसल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) सह डीपीएस बोकारो के प्रो-वॉइस चेयरमैन संजय कुमार ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में आनेवाला समय कठिन होगा। ऐसे में विद्यार्थी पहले स्वप्न देखें। फिर पूरी लगन के साथ सर्वश्रेष्ठ रूप से सतत प्रयासरत रहेंगे, तो सफलता मिलेगी। तभी वे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
इसके पूर्व अतिथियों के साथ विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घघाटन किया। विद्यालय के वॉइस हेड बॉय अपूर्व आनंद ने स्वागत भाषण किया। स्वागत गान व विद्यालय गीत से अतिथियों की आवभगत के बाद प्राचार्य गंगवार ने शिक्षा, खेल, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विविध क्षेत्रों में विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराना विद्यालय की पहली प्राथमिकता रही है। उन्होंने डीपीएस बोकारो द्वारा सामाजिक उत्थान की दिशा में महिला स्वावलंबन केंद्र कोशिश और दीपांश शिक्षा केंद्र के जरिए किए जाने वाले प्रयासों की भी चर्चा की।
समारोह में कुमार ने 10वीं तथा प्रकाश ने 12वीं परीक्षा के टॉप दस एवं विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल करनेवाले 84 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी का वितरण किया। अतिथियों ने इस क्रम में निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र कोशिश की प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किया। साथ ही, विद्यालय की गृह पत्रिका जेनिथ के अगस्त अंक का विमोचन भी किया।
समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने भगवान विष्णु के दशावतार और विजय-श्रोतो पर आधारित मनभावन नृत्यों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वॉइस हेड गर्ल प्रज्ञा भारद्वाज ने किया। अतिथियों को स्मृतिचिह्न भेंट किए जाने के बाद समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
188 total views, 1 views today