एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अमर शहीद कॉमरेड कैलाश महतो का 45वां शहादत दिवस समारोह बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के कैलाश स्मारक उच्च विद्यालय हरलाडीह के प्रांगण में 20 दिसंबर कॉ आयोजित किया गया। अध्यक्षता कॉ नुनूचंद महतो ने की।
इस अवसर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) झारखंड राज्य परिषद सचिव कॉ महेंद्र पाठक ने झंडोत्तोलन किया और शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बोकारो जिला प्रभारी सचिव गणेश प्रसाद महतो, अनुशासन विभाग के सुजीत कुमार घोष, वरीय नेता कॉ चंद्रशेखर झा, महिला नेत्री सोनिया देवी के बाद सैकड़ों गणमान्य कॉमरेड साथियों ने शहीद कॉ कैलाश महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने झारखंड के अंदर जल, जंगल, जमीन के साथ-साथ बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और नियोजन नहीं करने के सवाल पर अपनी बातों को रखा। यहां महंगाई पर भी चर्चा की गई। केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति के सवाल पर बात रखी गई।
कहा गया कि जन संघर्षों के बदौलत मजदूरों को मिली उनकी हक और अधिकार के साथ-साथ नियमों के अधिकार को भी छीनने का जो प्रयास प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं वह किसी भी दृष्टिकोण से देश हित में नहीं है। यह देश के आम नागरिकों के हित में नहीं है, इसलिए कॉ कैलाश महतो के आदर्शों, विचारों व सिद्धांतों के अनुकूल जन संघर्ष पैदा करके आंदोलन करने की आवश्यकता है।
कहा गया कि कॉ कैलाश महतो इन्हीं सवालों को लेकर महाजनी जीवन के खिलाफ भू माफियाओं के खिलाफ जमीन लूट के खिलाफ आजीवन आंदोलन करते रहे। कॉ कैलाश ने पूरे हजारीबाग जिले में लगभग ढाई हजार एकड़ जमीन दलितों को, गरीबों को और आदिवासियों को वापस कराया। इन्हीं आंदोलन के चलते क्षेत्र के जमींदारों के आपसी गठजोड़ ने इनकी हत्या करा दी।
मौके पर पूर्व मुखिया अनंत लाल महतो, दुर्योधन महतो, अमरू महतो, मनोज कुमार महतो, गुलाब सिंह, मनोज कुमार, गोखन महतो, दिलो तुरी, गंगाधर महतो, मो. शाहजहां, ब्रज किशोर सिंह, रामेश्वर साव, युसूफ अंसारी, सुभद्रा देवी, अहिल्या देवी एवं सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।
मौके पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) नारायणपुर द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गई और श्रद्धालुओं ने भी कॉ कैलाश महतो के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी जिला महामंत्री गणेश प्रसाद महतो ने किया।
194 total views, 1 views today