एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया एससी/एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) सीसीएल के महासचिव राम नारायण राम (General secretary Ram Narayan Ram) ने बीएंडके क्षेत्रीय सिस्टा का कमेटी गठित किया है। सिस्टा के क्षेत्रीय अध्यक्ष आलोक रंजन केला को बनाया गया है।
इसकी विधिवत सूचना सीसीएल (CCL) के सीएमडी, निदेशक तकनीकी (ऑपरेशन), निदेशक कार्मिक सहित बीएंडके जीएम को पत्र भेजकर सहयोग करने को कहा गया है। सिस्टा के गठित कमेटी में क्षेत्रीय अध्यक्ष आलोक रंजन अकेला, क्षेत्रीय सचिव एस गौतम, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष हिमांशु गौतम बनाए गए।
क्षेत्रीय अध्यक्ष आलोक रंजन अकेला ने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए वे हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
241 total views, 1 views today