शिविर में 34 दिव्यांगजनों को लगाया गया एलन प्रांस्थेटिक हैंड

सरकारी हॉस्पिटल प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ कंप्लीट करें-प्रधान सचिव

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। आज देश की बढ़ती आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा चुनौती पूर्ण कार्य है। केंद्र और राज्य सरकार इसे लेकर काफी गंभीर है। केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान के साथ कई योजनाएं लागू की गई है। देश में नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। हम चाहते हैं कि सरकारी अस्पताल भी प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ कंप्लीट करे। इसी दिशा में रांची सदर अस्पताल को अपग्रेड किया गया है।

उक्त बातें झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कही।
प्रधान सचिव सिंह झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में 12 मई को भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (मेडिका) एवं रोटरी क्लब जयपुर मैजेस्टी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे।

उक्त शिविर में 34 दिव्यांगजनों को एलेन फोर प्रोस्थेटिक हेंड लगाए गए। इस मौके पर रामपाल गंगवाल के पुत्र अरिहंत जैन ने दो दिव्यांग जनों को व्हील चेयर भेंट किया। शिविर रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया के रजिस्टर्ड प्रोस्थेटिक के निर्देशन में लगाया गया था।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार, एल एन-4 एंबेसडर शांतिलाल जी गंगवाल, एबीपी अनिल कुमार शर्मा, भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल अध्यक्ष पूरणमल जैन सेठी, मंत्री पदम कुमार छाबड़ा, गोविंदराम सरावगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप बाकलीवाल ने किया।

इस अवसर पर संतोष पाटनी, पुनीत पोद्दार, गोवर्धन गाड़ोदिया, विनय सरावगी, वसंत मित्तल, डॉ वी के जैन, डॉ आलोक जैन, राजकुमार केडिया, नरेंद्र पंड्या, रामपाल गंगवाल, दिगंबर जैन पंचयत के अध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल, सुभाष विनायक, पंकज सेठी, संजय पटनी, सीए रोहित जैन एवं जितेंद्र जैन द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया।डॉक्टर मयूरी भट्टाचार्य ने स्वागत गीत प्रस्तुत की।

आयोजित शिविर में मेडिका अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ बनाना है। उन्होंने कहा कि यहां बीते वर्ष भी 46 जरूरमंदो को प्रोस्थेटिक हाथ लगाया गया था। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाना है।

यही कारण है कि आज नि:शुल्क भगवान महावीर आई हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। सेठी ने बताया कि यहां इस वर्ष ओपीडी में 3139 मरीज की जांच एवं 406 मरीज का एसआईसीएस एवं फेंको विधि से मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया है। साथ ही जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए मेडिका एवं सेवा सदन मेटरनिटी वार्ड में भर्ती मरीजों को आर्थिक मदद दी जाती है।

विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि संस्था का प्रयास सराहनीय है। शांतिलाल गंगवाल ने कहा कि हमारी संस्था ने मेगा कैंप लगाकर एक दिन में रिकॉर्ड कृत्रिम हाथ लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

शिविर में राजस्थान की राजधानी जयपुर से आए रोटरी सुशीला गंगवाल, रोटरी कमल जैन, विशाल गुप्ता, मेघ श्याम गुप्ता, जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोषी उर्फ राजू भाई, नवनीत गंगवाल द्वारा कृत्रिम हाथ लगाने एवं जरूरतमंदो को रोजमर्रा के कार्य सुचारू रूप से करने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्हें भविष्य में भी इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सहयोग का आश्वासन दिया।

 171 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *