विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लोधी पंचायत के तीसरी में दो महुआ नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में रहिवासियों ने अनिमित का आरोप लगाया है। संवेदक के अनुसार गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र लोधि पंचायत के तीसरी में दो मुहवा नदी पर बन रहे पुल निर्माण में रहिवासीयों ने अनियमित का आरोप लगाया है। रहिवासियों के अनुसार रात के अंधेरे में संवेदक द्वारा पुल की ढलाई की जा रही थी। इसे लेकर रहिवासीयों ने इसका विरोध कर ढलाई के काम को रुकवा दिया।
वही जब सुबह फिर से काम चालू करने के लिए संवेदक पहुंचे तो रहिवासी पुनः अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि पुल से संबंधित अधिकारियों की निगरानी में इसकी ढलाई हो तब इसकी गुणवत्ता बरकरार रहेगी, अन्यथा आने वाले समय में इस पुल की कोई आयु नहीं रहेगी और जानमाल की भी क्षति संभव है।
लोधी के पंचायत समिति सदस्य यशवंत कुमार ने कहा कि पुल का निर्माण विभाग के अधिकारियों की निगरानी में हो। साथ ही इसकी गुणवत्ता बरकरार रखी जाए। पंसस के अनुसार काम को बंद नहीं किया गया है, बल्कि काम सही तरीके से हो इसके लिए आवाज उठाई गयी है। वही इस संबंध में संबंधित कार्य के संवेदक से पूछे जाने पर कहा कि रात में पुल ढालने के वक्त लाइट की उचित व्यवस्था थी। साथ ही पुल निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा रहा है।
157 total views, 1 views today