विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में जर्जर कुआं की मरम्मती कार्य में स्थानीय रहिवासी द्वारा अनियमितता का आरोप लगाया गया है। इससे संबंधित पत्र बोकारो जिला उपायुक्त को प्रेषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार पलिहारी गुरुडीह पंचायत के नाई टोला में पुरानी हो चुकी जर्जर कुआं की मरम्मती स्थानीय मुखिया के प्रयास से 15वें वित्त आयोग से दो लाख पैंसठ हजार तीन सौ तैतालीस रुपए की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है। किंतु नाई टोला के ओम प्रकाश ठाकुर ने दोयम दर्जे का काम एवं सीमेंट के उपयोग का अनियमितता आरोप लगाते हुए बोकारो जिला उपायुक्त के नाम लिखित पत्र प्रेषित किया है।
उपायुक्त को प्रेषित पत्र में ठाकुर ने कहा है कि उक्त कुएं की मरम्मती में कुएं से निकली पुरानी ईटों को भी लगाया जा रहा है। कार्य के संबंध में कई बार पंचायत की मुखिया सपना कुमारी एवं कार्य के अध्यक्ष को जानकारी दी गयी, किंतु उन पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसलिए अंततः उक्त पत्र के माध्यम से हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी जा रही है, ताकि भ्रष्टाचार की पोल खुल सके।
इस संबंध में पंचायत की मुखिया सपना कुमारी से 28 जुलाई को फोन के माध्यम से कई बार बात करने का प्रयास किया गया, किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।
367 total views, 1 views today