मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

₹2.75 करोड़ की लागत से बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बोकारो द्वारा जिला के हद में पेटरवार में बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अगर समय रहते इसकी जांच नहीं हुई, तो सरकार की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना का मकसद ही विफल हो सकता है।

जानकारी के अनुसार जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चिपुदाग से गोपालपुर भाया हड़मिता तक लगभग 5 किलो मीटर सड़क का निर्माण 2.75 करोड़ रुपये की लागत से की जा रही है। सड़क पूरा होने के पहले ही सड़क का निर्माण कार्य अनियमितताओं से घिरा है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया है।

हालात इतने गंभीर हैं कि ग्रामीण हाथ से ही सड़क उखाड़ रहे हैं, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों में मुमताज़ आलम, सेवा गंझू, चैता महतो, शांति देवी, लटलु महतो, उर्मिला देवी, राहुल कुमार महतो, अनिल महतो, जग्गू महतो सहित अन्य का कहना है कि सड़क की मोटाई कई जगहों पर 1 इंच है। इतना ही नहीं, निर्माण से पहले मिट्टी को दबाने के लिए रोलर का भी इस्तेमाल नहीं किया गया, जिससे मिट्टी अच्छे से बैठ ही नहीं पाई।

सड़क निर्माण में लापरवाही भविष्य में सड़क के जल्दी खराब होने का संकेत दे रही है। कहा कि सड़क के दोनों ओर गार्ड वाल बनाया जाना अनिवार्य होता है, लेकिन यहां बिना गार्डवाल निर्माण के ही ईंट से उक्त सड़क बनाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में यह सड़क पूरी तरह बह जाने की आशंका है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार को बार-बार घटिया निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा गया, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। संवेदक मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कर रहा है। वही देखने वाले कोई भी अधिकारी कार्य स्थल पर नहीं है।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि सड़क निर्माण में पारदर्शिता लाई जाए और इसे निर्धारित मानकों के अनुसार बनाया जाए, ताकि ग्रामीणों को स्थायी और टिकाऊ सड़क मिल सके। उक्त आरोप पर विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर निहार रंजन ने कहा कि मामले पर वे जांच करेंगे। कहा कि अगर सड़क खराब होगी तो पुनः बनाया जाएगा और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 59 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *