रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सिंहपुर के पंचायत समिति सदस्य बिनोद कुमार महतो एवं समाज सेवी नित्यानंद महतो ने 15 फरवरी को क्षेत्र में मनरेगा के तहत बने कई योजनाओं का जायज़ा लिया।
इस अवसर पर पंसस ने यहां मनरेगा में बड़े पैमाने पर हुई भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा गया कि मनरेगा के तहत बनने वाले योजना बिरसा हरित क्रांति के तहत कई एकड़ जमीन में आम बागवानी लगाई गई है। सिंहपुर पंचायत में लगे कई आम बगवानी जिसमें कई ऐसे बगवानी है जो घिरा नहीं रहने की वजह से मवेशी चट कर रहे हैं। कहीं पानी की वजह से पौधे मर रहे हैं।
सिंहपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य बिनोद कुमार महतो एवं भाकपा माले बोकारो जिला कमेटी सदस्य समाजसेवी नित्यानंद महतो योजना स्थल पर पहुंचे और संबंधित जानकारी लिया गया। लाभुको द्वारा कहा गया कि काम करने पर मजदूरी का भुगतान होता ही नहीं है, इसलिए वे वृक्षों का घेराव नहीं कर पा रहे हैं।
कहा गया कि पंचायत क्षेत्र के हरनाद मे करमचंद महतो एवं सुभाष चंद्र महतो के जमीन पर लगे आम बागवानी में घिरावण भी नहीं है। साथ ही कूप का भी निर्माण नहीं हो पाया है। यह योजना वर्ष 2021-22 से अभी तक नहीं बना है। करमा पुरनाडीह के राम मुंडा वगैरह के जमीन में लगे आम बगवानी का घेराव एवं कूप निर्माण भी नहीं हुआ है।
इस विषय में पंचायत समिति सदस्य ने सिंहपुर पंचायत के रोजगार सेवक को योजना स्थल पर बुलाकर निर्देश दिया कि जहां कूप का निर्माण नहीं हुआ है वहां अविलंब कूप का निर्माण किया जाय। जहां घेरावण नहीं है वहां घेरावण कराने का निर्देश दिया गया। रोजगार सेवक द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द घेरावन, कूप निर्माण एवं कार्य का लाभुकों का बकाया मजदुरी राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।
106 total views, 1 views today