दहशत में गृहस्वामी व् उसका परिवार
प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में होसिर लोहार टोला में घर के पिछवाड़े में लगी आग की लपटों ने घर में रखा सारा सामान को जलाकर राख़ कर दिया। इस दौरान आग की लपटें देख घरवाले दहशत में हैं। रहिवासियों द्वारा बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार होसिर लोहार टोला में सुदाम ठाकुर के घर के पीछे रखी सामानों में अचानक आग लग गई। इस संबंध में घर के मालिक सुदाम ठाकुर ने बताया कि करीब 3 बजे रात्रि उसके घर के पीछे रखें दिनचर्या के काम के समान में अचानक आग लग गई।
घर में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण समान पूरी तरह जलकर राख हो गई। आसपास के रहिवासियों की मदद से किसी तरह चापानल से पानी लाकर आग पर काबू पाया जा सका।
पीड़ित के अनुसार कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग उन्हें उनके घर से बेघर करना चाहते हैं, ताकि उनकी संपत्ति पर कब्जा किया जा सके। वह किसी तरह घर घर जाकर जजमानी का काम कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते है। इसके बावजूद कुछ दबंग तबके के लोग उन्हें बेघर करना चाहते हैं।
431 total views, 1 views today