राजद एमएलसी ने दिए रामसुंदर दास महिला कॉलेज के विकास को 15 लाख
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। राजद के विधान पार्षद एवं बिहार विधान परिषद में दल के उपसचेतक डॉ सुनील कुमार सिंह ने सारण जिला के हद में सोनपुर में स्थित स्व. रामसुंदर दास महिला कॉलेज के विकास के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। एमएलसी ने कहा कि नारी शिक्षा को बढ़ावा देने से ही समाज का चतुर्दिक विकास संभव है।
वे 9 जनवरी को उक्त कॉलेज में आयोजित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामसुंदर दास के जयंती समारोह के उद्घघाटन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए कही।
एमएलसी सिंह ने पूर्व सीएम स्व. दास को एक सहज, सरल और मिलनसार नेता बताते हुए कहा कि उनके सादा जीवन उच्च विचार से राजनीतिज्ञों को सबक लेना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र मानपुरी ने कहा कि स्व. दास जैसा व्यक्तित्व किसी देश के इतिहास में हजार-हजार साल बाद पैदा होता है।
वे जनता के बीच सहज भाव से बिना किसी विशेष सुरक्षा के घूमते थे और सबकी सुनते थे। वे कहा करते थे कि जनता के प्रतिनिधि को जनता से कैसा डर।
इस अवसर पर राजापाकर की कांग्रेस विधायक एवं स्व दास की पुत्रवधू प्रतिमा कुमारी ने कहा कि वे समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे। वे समाज के सभी तबके के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे।
इससे पूर्व राजद नेता मनोज राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कॉलेज के सचिव तृप्तिनाथ सिंह ने स्वागत भाषण एवं मंच संचालन कांग्रेस नेता सह कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया।
148 total views, 1 views today